बीटीएम व टीआईटी मिल के मजदूरों की मांगों को लेकर सभा आयोजित

भिवानी/मुकेश वत्स

बीटीएम व टीआईटी मिल के मजदूरों की लंबित मंागों के बारे में एटक के जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मजदूर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए एटक के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह घणघस ने कहा कि मिल प्रबंधकों के साथ पिछली बैठक में मिल के मजदूरों की जो लंबित मांगे थी, उनको तुरंत पूरा किया जाए। मिल की कैंटीन को सुचारू रूप से चालू किया जाए, टीआईटी बिरला कालोनी में जो क्वाटर बने हुए हैं उनके हालात जर्ज बने हुए हैं, किसी भी समय बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकते हैं, उनकी मुरमत की जाए, शौचालयों की सफाई करवाई जाए तथा स्ट्रीट लाईटों को चालू किया जाए।

जिला प्रधान ईश्वर शर्मा अपने संबोधन में कहा कि बीटीएम मिल के मजदूरों की जनवरी माह में जो बदली की जाती है उसे स्थाई किया जाए। उन्होंने कहा कि मजदूरों के परिजनों को कोरोना का नाम लेकर अंदर नहीं आने दिया जाता अब कोरोना का कहर खत्म हो चला है मजदूरों के परिजनों को उनसे मिलने के लिए अंदर आने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि बीटीएम-टीआईटी मिल के मजदूरों की जो भी लंबित मांगें हैं, उनकी समस्याओं का निदान किया जाए। बैठक में किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पास करते हुए जिला प्रधान ईश्वर शर्मा ने कहा कि किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!