अध्यापक प्रतिनिधियों ने लम्बित मामलें हल करने बारे जोर दिया

भिवानी/मुकेश वत्स

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा के साथ संपन्न हुई।

बैठक बारे जानकारी देते हुए जिला प्रधान अजीत राठी ने बताया कि अध्यापकों कि एलटीसी ब्लॉक वर्ष 2016-19 के बकाया मामलों बारे जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिलवाया कि बकाया एलटीसी के मामले अध्यापक उचित माध्यम से अतिशीघ्र जिला मुख्यालय भेजें ताकि उनकी डिमांड बनाकर उन्हें निदेशालय भेजा जा सके। इसके अतिरिक्त मैडिकल बकाया बारे अधिकारियों ने विश्वास दिलवाया कि अतिशीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाएगा। एसीपी के मामलों बारे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन सिस्टम में कुछ खामियां थी उनको दूर किया जा रहा है। सभी अध्यापकों को निर्देश देते हुए शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अपनी सर्विस बुक एचआरएमएस पर अपडेट करवा कर केस भेजें। जिससे की अध्यापकों की एसीपी को अतिशीघ्र जारी किया जा सके। जेबीटी एवं हैड टीचर के पदों की एचआरएमएस पर आ रही दिक्कतों को शीघ्र हल करने बारे भी बातचीत हुई। इसके अतिरिक्त  जिले में कुछ जेबीटी, टीजीटी एवं गैस्ट अध्यापकोंका वेतन पद स्वीकृत न होने के कारण नहीं निकल पा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस बारे शीघ्र समाधान का आश्वासन दिलाया। स्कूलों के बिजली बिलों एवं कंटन जैंसी ग्रांट बारे भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में बिजली बिल की ग्रांट नहीं गई है वे शीघ्र उचित माध्यम से अपनी मांग भेजें। उन्हें शीघ्र बजट प्रदान किया। इसके अतिरिक्त अनेक अध्यापकों के जिला स्तरीय लंबित मामलों बारे अधिकारियों ने तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!