पटौदी के सभी गांवों में नहरी पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य.
पटौदी नागरिक अस्पताल में श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविध्एं उपलब्ध.
सभ्य समाज के लिए शिक्षित होना सभी के लिए जरूरी

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   हरियाणा में बीजेपी-टू सरकार, जो कि बीजेपी और जजपा गठबंधन की सरकार है, लक्ष्य यही है कि सभी को स्वच्छ पेयजल , शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए । यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कारोला गांव में एक दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर के मौके पर कही । कारोला गांव में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन पटौदी नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव के नेतृत्व में और मेजबान गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पहलवान के तत्वाधान में किया गया ।

इस मौके पर एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा की अल्प समय में ही पटौदी के नागरिक अस्पताल में किसी भी प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल के मुकाबले अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा और योग्य डॉक्टरों की टीम उपलब्ध करवाई गई है । उनका यह प्रयास है कि पटौदी नागरिक अस्पताल में जल्द से जल्द एक्स-रे , अल्ट्रासाउंड व अन्य सुविधाएं भी पटौदी क्षेत्र की जैसे गरीब इलाके के लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई जाएं । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों , स्वास्थ्य मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ निरंतर संपर्क में बनाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता यह पहल भी करें कि लोगों को उनके घर के पास ही रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा सहयोग के वास्ते तैयार है।

उन्होंने कहा उनका मुख्य लक्ष्य अपने कार्यकाल के दौरान यही है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नहरी पानी उपलब्ध हो , अधिक से अधिक स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर छात्र छात्राओं को निकट ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये, वही सबसे महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य, क्योंकि स्वस्थ रहना भी बहुत जरूरी है । इस मौके पर चिकित्सा जांच कैंप के आयोजक अमित पहलवान राजकुमार कालू , पंकज परमार , श्री पाल चैहान, सुरेंद्र चैहान, रवि चैहान, यशपाल फरीदपुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने बताया उन्हें इस बात की खुशी है कि जो लोग किन्ही कारणों से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे लोगों को संबंधित रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सामने आकर पहल करने लगे हैं । उन्होंने सभी चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य सामाजिक संगठनों का आह्वान किया कि इस प्रकार के चिकित्सा जांच कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से करते रहना चाहिए। इस कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा , आयुष विभाग के प्रभारी डॉ सतीश यादव व अन्य स्वास्थ्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

इस एक दिवसीय जांच शिविर में करीब 150 नेत्र रोगियों की जांच की गई । नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा ने बताया कि नेत्र रोगों की जांच करने के बाद ऐसे तमाम महिला और पुरुषों को उनकी आंखों से संबंधित रोग अथवा बीमारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार बेहतर नेत्र दृष्टि के लिए ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई है । जो भी नेत्र रोगी अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाना चाहेंगे उन्हें मौके पर ही कार्ड बनाकर उपलब्ध करवा दिए गए हैं । इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें । वहीं इसी मौके पर कोरोना की जांच के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए थे और कुछ लोगों के द्वारा अपनी कोरोना की जांच भी करवाई गई। इस सफल आयोजन के लिए एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने सभी ग्रामीणों और कैंप आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!