ऑटो रिक्शा, देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, मोबाईल फोन बरामद.
ऑटो में सवार होकर लूट के लिए करते शिकार की तलाश

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।   पुलिस चैकी बुढेङा, थाना राजेन्द्रा पार्क,  पुलिस को भवानी मन्दिर चन्दु के पास मनीष नाम के व्यक्ति से हथियार के बल पर मोटरसाईकल लूटने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।  पुलिस चैकी बुढेङा टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर  मनीष कुमार पुत्र सुबे सिहँ निवासी गाँव सुल्तानपुर, गुरुग्राम ने बतलाया कि यह कृष्णा बजाज न्यु कालोनी, गुरुग्राम में मिस्त्री की नौकरी करता है।  शाम 06.30 बजे यह कम्पनी से छुटटी करके अपनी मोटरसाईकिल प्लेटिना पर सवार होकर अपने घर सुल्तानुपर जा रहा था । जब चन्दु फरुखनगर रोड नजदीक भवानी मन्दिर पहुंचा तो इसके पीछे से एक थ्री व्हीलर आया और इसके आगे आकर रुका इसने अपनी मोटरसाईकिल भी रोक दी । तभी थ्रीव्हीलर में से चार लड़के उतरे और उनमें से एक लड़के ने इसे हथियार दिखाया और इसकी गर्दन से पकड़ कर इसे अपने थ्रीव्हीलर में नीचे डाल दिया थ्रीव्हीलर के दोनो तरफ कपड़ा लगा हुआ था और मारते पीटते हुए सुल्तानपुर गाँव की तरफ ले गए और गाँव में अन्दर ले जाकर तभी बाहर वापिस उसी रोड़ पर चल पड़े, जहाँ इसकी मोटरसाईकल पड़ी थी । वही पर इसे नीचे डाल दिया तथी इसकी मोटरसाईकिल, पर्स जिसमे मेरा लाईसेंस (क्स्) व करीब दो हजार रुपये थे, इसका मोबाईल फोन व इसका बैग जिसमें लन्च बाक्स था छीन कर भाग गए।

उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए  अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में हथियार के बल पर लूट करने की वारदात को अन्जाम देने वाले  04 शातिर बदमाशों को शुक्रवार को आई.एम.टी. चैक मानेसर, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। इनकी पहचान आकाश उर्फ रावल्डी पुत्र दौलत राम निवासी गाँव रावलडी, थाना सदर दादरी, जिला दादरी, नवाब खाँन पुत्र नाही खाँन निवासी वार्ड नं. 13, पुराना बाजार लोहारु, जिला भिवानी, अमन कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी पुराना शहर, वार्ड नं.2 लोहारु, जिला भिवानी, रवि उर्फ बिट्टू पुत्र रमेश निवासी मकान नं. 545, वार्ड नम्बर-13, पुराना बाजार लोहारु, जिला भिवानी के रूप में की गई।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये ऑटो में सवार होकर लूट करने की नियत से ऐसे शिकार की तलाश में थे जो अकेला हो, तभी इन्हें उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता अकेला मोटरसाईकिल पर सवार दिखाई दिया जिसके पास बैग था। तभी ये हथियार के बल पर मोटरसाईकिल, फोन, पर्स, नगदी व बैग लूटकर वहां से भाग गए।  वारदात में प्रयोग किया गया 01 ऑटो रिक्शा, 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस व लूटी गई 01 मोटरसाईकिल व 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा बरामद’ किए गए है।

error: Content is protected !!