भिवानी/शशी कौशिक लघु सचिवालय के बाहर बैठे शारीरिक शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि आज नौकरी जाने के कारण बहुत से शारीरिक शिक्षक मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनके आश्रितों के सामने भी अनेक समस्याएं आने लगी हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरित असर पडऩे लगा है। उन्होंने कहा कि उनके सामने अब भूखमरी की कगार भी पैदा होने लगी है। वें अपने बच्चों का भरण पौषण कैसे करे, सबसे बड़ी विकट समस्या है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ कर्मचारी मानसिक परेशानी के चलते स्वर्ग सिधार गए हैं। उनके आश्रितों के सामने भी अब अनेक समस्याएं आने लगी हैं। धरने पर उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। Post navigation ट्रैक्टर परेड की इजाजत के बाद नांगल से ट्रैक्टरों का जत्था दिल्ली रवाना विभिन्न बाजारों में व्यापार मंडल द्वारा लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे