पहाडी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज

सीसीटीवी कैमरों को बाबा के हवन कुंड में फैंका

फतह सिंह उजाला

पटौदी।  गांव खेंटावास स्थित बाबा झोपडी वाले आश्रम के श्री महंत तारा गिरी उर्फ पहाडी बाबा के खिलाफ थाना फर्रुखनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। समाचार लिखे जाने तक बाबा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

पुलिस को दिए बयान में शालू साहनी ने बताया कि उसने गांव खैंटावास में 5 एकड में फार्म हाउस बनाया हुआ है। फार्म में कोठरी नुमा कमरा बनवाने के लिए श्रमिक, मिस्त्री को रख हुआ था। फार्म हाउस के समींप बाबा तारा गिरी जो रहते है। अपने चार पांच सेवकों के साथ चाकू, तलवर हाथ में पकडे़ फार्म में घुस आये और श्रमिकों को काम करने से रोका और भाग जाने के लिए कहा। उन्होंने चेतावनी भी दी की भाग जाओं नहीं तों काट डालेगें।

फार्म हाउस के रखरखाव का कार्य कर रहे जगन नाथ को उन्होंने बुरी तरह मारापीटा और तलवार से काटने की कोशिश की तो वह खेतों में जान बचा कर भागा तो बाबा और उसके सेवक उसे पकड़ कर अपनी कुटिया में ले गए। फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से को बाबा के हवन कुंड में फैंक कर नष्ट कर दिया। केयर टेकर का मोबाइल भी छीन लिया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!