पंचकूला को कंक्रीट के जंगल में न परिवर्तित किया जाए: सिहाग

रमेश गोयत

 पंचकूला  22 जनवरी : आज आल पार्क्स डेवलोपमेन्ट सोसाइटी  पंचकूला कार्यकारिणी के सदस्य ओ पी सिहाग प्रधान एपीडस के नेत्रत्व में नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर के सिंह  से नगर निगम कार्यलय में मिले औऱ उनको पंचकूला  में विभिन्न पार्को की समस्याओ व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों बारे ज्ञापन सौंपा । 

 ओपी सिहाग  ने आयुक्त श्री सिंह को ज्ञापन में शामिल सबसे अहम मुद्दे सेक्टर 20 में  ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी   104 के पास बने बहुत ही बडे तथा खूबसूरत पार्क जिसको नगर निगम पंचकूला  ने बनाया था  को नये आशियाना  फ्लैट्स बनाने बारे हरियाणा  स्टेट विकास प्राधिकरण  विभाग अपने प्रोजेक्टस में शामिल कर रहा है, बारे अवगत कराया ।  नगर निगम पंचकूला  द्वारा लगभग 50 लाख  रुपये खर्च करके इतने खूबसूरत पार्क को बनाया था  ,अब इस पार्क को तोड़कर अगर आशियाना फ्लैट्स बनाये जाते है तो बहुत ही गलत होगा ।

सिहाग ने उनको बताया कि सेक्टर 20  में पहले ही  बहुत ज्यादा भीड़ है अगर और ज्यादा लोगों को यहाँ बसाया जाता है तो यहाँ की पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी । सरकार व प्रशासन को इस सेक्टर में ज्यादा पार्क व ओपन स्पेसस का  प्रवाधान करना चाहिए। राजीव व इंद्रा कोलोनी के गरीब लोगों को  अच्छे फ्लैट्स या जगह उपलब्ध  कराना चाहिए ताकि वो लोग भी अच्छा जीवन जीवे परन्तु उनको कुएं से निकाल कर खाई में  नही डालना चाहिये। ज्ञापन में शामिल अन्य  महत्वपूर्ण मुद्दे   जिसमे पंचकूला  में जगह जगह सौन्दर्यकरण के नाम पर टाइल्स लगाकर शहर को कंक्रीट के जंगल मे बदलने की कौशिश हो रही है उसको तुरंत बंद करने बारे आयुक्त नगर निगम से अनुरोध किया  गया ।इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त नगर निगम से पार्क विकास समितियों  को हर महीने मिलने वाली राशि मे बढोतरी करने बारे मांग की गई ताकि महंगाई की वजह से पार्को के रखरखाव में कोई दिक्कत न आये। 

ओपी सिहाग ने प्रतिनिधिमंडल की तरफ से  आयुक्त नगर निगम को अवगत कराया कि पार्को की समस्याओं  बारे निगम की तरफ से एक  नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जिससे पार्क विकास समितियों के पदाधिकारियो को अपनी समस्या हल करवाने  बारे दिक्कत न आये। 

 नगर निगम आयुक्त आर के सिंह ने  प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गौर से सुना तथा ज्ञापन में शामिल ज्यादातर मुद्दों बारे उचित कार्यवाही करते हुए मोके पर ही सम्बंधित अधिकारियो  को आदेश दिए।  इस  प्रतिनिधिमंडल में अनिल कष्यप महासचिव , शरद भटनाकर, प्रियंका पूनिया ,कमलकांत शर्मा ,के सी भारद्वाज ,राज सिंह दहिया आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!