भिवानी/मुकेश वत्स

 आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जेए जयलाल व महासचिव डाक्टर जयेश लेले के आह्वान पर आईएमए हरियाणा ब्रांच के सभी पदाधिकारी टीकाकरण अभियान के लिए प्रशासन व  सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आईएमए हरियाणा के प्रधान डाक्टर करन पूनिया व डाक्टर वन्दना पूनिया दम्पति ने कोवक्सिन ट्रायल डोज के तीसरे महीने में होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट व खून जांच के लिए प्रयोगशाला पहुंचे। ज्ञातव्य है कि चिकित्सक दम्पति ने आईसीएमआर व भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के तीसरे चरण के 28500 वालंटियर्स का हिस्सा बनने हेतु 28 नवम्बर को पहला परीक्षण  डोज व 26 दिसम्बर को टीके का दूसरा परीक्षण डोज लगवाया था।

यहां उल्लेखनीय होगा कि 6 जनवरी को वैक्सीन परीक्षण का  तीसरा चरण पूरा हो चुका है। अब हर महीने चिकित्सक दम्पति का खून जाँच व आरटी पीसीआर जाँच अगले आठ महीने तक होगी और वे परीक्षण का हिस्सा इसी जज्बे से बने रहना चाहेंगे।

error: Content is protected !!