भिवानी/मुकेश वत्स आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जेए जयलाल व महासचिव डाक्टर जयेश लेले के आह्वान पर आईएमए हरियाणा ब्रांच के सभी पदाधिकारी टीकाकरण अभियान के लिए प्रशासन व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आईएमए हरियाणा के प्रधान डाक्टर करन पूनिया व डाक्टर वन्दना पूनिया दम्पति ने कोवक्सिन ट्रायल डोज के तीसरे महीने में होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट व खून जांच के लिए प्रयोगशाला पहुंचे। ज्ञातव्य है कि चिकित्सक दम्पति ने आईसीएमआर व भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के तीसरे चरण के 28500 वालंटियर्स का हिस्सा बनने हेतु 28 नवम्बर को पहला परीक्षण डोज व 26 दिसम्बर को टीके का दूसरा परीक्षण डोज लगवाया था। यहां उल्लेखनीय होगा कि 6 जनवरी को वैक्सीन परीक्षण का तीसरा चरण पूरा हो चुका है। अब हर महीने चिकित्सक दम्पति का खून जाँच व आरटी पीसीआर जाँच अगले आठ महीने तक होगी और वे परीक्षण का हिस्सा इसी जज्बे से बने रहना चाहेंगे। Post navigation कितलाना टोल पर आंदोलन को समर्थन देने पहु़चेगी शैलजा गुरु गोविंद सिंह के जीवन से प्रेरणा ले आगे बढ़ें युवा: आरके मित्तल