भिवानी/मुकेश वत्स

 रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता, इसलिए रक्तदान को जीवन दान भी कहा गया है। यह कहना है रक्तदान की मुहिम चलाने वाले वक्त दे रक्त दे रक्तदान् सेवा सोसायटी के रक्तवीर मनीष वर्मा का। मनीष वर्मा अपनी टीम के साथ रक्तदान  की अलख जगा रहे है। युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित भी कर रहे है।

आज शहर के एक निजी अस्पताल मे ओ-पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पडऩे पर 75 बार रक्तदान कर चुके राजेश डुडेजा ने फ्रीडम ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। राजेश डुडेजा का यह 76वां रक्तदान था। इस तरह रक्तदान करके उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। रक्तवीर मनीष वर्मा मे बताया की युवा साथियों में सेवा भाव है, वो समाज ओर देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उनकी टीम रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए हर समय तैयार है। फ्रीडम बैंक के लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार ने रक्तदाता  राजेश डुडेजा का आभार व्यक्त किया।

अपने जन्मदिन पर राजेश डुडेजा ने महाराजा   नीमपाल राजकीय महाविद्यालय में बड़ का पौधा लगाया। इस अवसर पर विनोद कुमार माली व रमेश कुमार मौजूद थे।

error: Content is protected !!