भिवानी/शशी कौशिक गांव प्रेमनगर में मैडिकल कॉलेज निर्माण हेतू व सीबीएलयू में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों पर आरक्षण के लिए चल रहे धरने के 21वें दिन हल्का बवानीखेड़ा से पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कांग्रेस की तरफ से समर्थन व सहयोग देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए रामकिशन फौजी ने कहा कि हर प्रकार से धरने की ताकत बनुशां अपनी पूरी पार्टी की तरफ से धरने को कामयाब बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मैडिकल कॉलेज प्रेमनगर के साथ-साथ बवानीखेड़ा हल्के का अधिकार है। इस अधिकार के लिए प्रेमनगर का धरना बिलकुल जायज है। इस लड़ाई में वे तन-मन-धन से साथ हैं। उन्होंने मैडिकल कॉलेज निर्माण एवं विश्वविद्यालय में गांव प्रेमनगर व क्षेत्र के लोगों के रोजगार की मांग को पार्टी के मंच पर उठाऊंगा। Post navigation अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी रक्तवीर राजेश डुडेजा ने 76वीं बार रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया