भिवानी/मुकेश वत्स

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय विशेष अवसर एक दिवसीय परीक्षा जनवरी-2021 में नकल के 182 मामले दर्ज किये गये। जिसमें 11 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड की प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 15 केस पकड़े।  उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के रा0क0व0मा0वि0, हिसार रोड़, रोहतक-44(बी-1) व रोहतक-45 (बी-2)में 11 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए और केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरूग्राम, हिसार, झज्जर, जीन्द, करनाल, कैथल, महेन्द्रगढ़ एट नारनौल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, नूंह एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 98 केस पकड़े।

 बोर्ड सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला जीन्द व कैथल के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 22 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 36 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में करीब 26,060 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 128 परीक्षा केंद्रों पर 128 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए 69 प्रभावी उडऩदस्तों की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!