अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन

भिवानी/मुकेश वत्स

वन्दना अस्पताल परिसर में जिला बार एसोसिएशन भिवानी की कार्यकारिणी  व इसके प्रधान एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया, उप प्रधान सोमवीर सिंह, सचिव राजेश कुमार यादव, सह सचिव विनय कुमार तंवर, कोषाध्यक्ष मंगेज सिंह, ऑडिटर अरविंद बैराण व  प्रिया लेघा, कार्यकारिणी सदस्यों  अनंत दहिया व  नरेंद्र सोनी का अनिता यादव आयुक्त रोहतक संभाग के सान्निध्य में आइएमए हरियाणा, नटराज कला मंच, लायंस क्लब भिवानी सुरभि व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल भिवानी द्वारा अभिनंदन व सम्मान किया गया। इन सभी संस्थाओं के अध्यक्ष व आइएमए हरियाणा के प्रधान डाक्टर करन पूनिया की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया।

इसी के साथ वन्दना  अस्पताल के कर्मठ स्टाफ रानी देवी, कौशल्या, राजसिंह, अनिल सांगवान, लक्ष्मी, दर्शना, नीतू का भी सम्मान किया गया। विशेष रूप से शिक्षाविद प्रो कृष्ण यादव व चिकित्सक डाक्टर रमेश खासा व डाक्टर सविता खासा को भी प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।

आयुक्त अनिता यादव ने सभी सम्मानित होने वाले महानुभावों को और भी अच्छे समाजिक कार्य जिम्मेदारी व निष्ठापूर्ण तरीके से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पद व कार्यक्षेत्र कोई भी हो उससे फर्क नही पड़ता। लगन हो तो श्रेष्ठता किसी भी क्षेत्र में सम्भव है। कोरोना के बचाव हेतु आज अस्पताल स्टाफ के सभी स्टाफ ने कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाया। सभी ने अपील की कि सभी लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए ।  महिला विंग आइएमए हरियाणा की अध्यक्षा डाक्टर वन्दना पूनिया ने सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी का आभार व्यक्त किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!