चंडीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान-पत्र का होना अनिवार्य कर दिया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा 16 जनवरी 2021 से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपने परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाने की अपील की है। Post navigation संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति गुरनाम सिंह चढूनी स्पष्टीकरण से संतुष्ट ग्राम सचिव परीक्षा का रद्द होना शासन-प्रशासन की नाकामी- राजा चाँगिया