कालका विधायक प्रदीप चौधरी मुख्यमंत्री से कालका विधान सभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का हल करवाने हेतु मिले। पंचकूला-चन्दरकान्त शर्मा कालका विधान सभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में सबसे उपेक्षित और पिछड़ें क्षेत्रों में से एक है । अर्ध – पहाड़ी और दुर्गम वन्य इलाकों की सहुलियत के कारण कालका विधानसभा क्षेत्र के निवासियों पर रोजी रोजगार के मानों लाले पड़े हुए हैं । एचएमटी और सूरजपुर सीमेंट फेक्टरी के जो दो साधन थे वे भी अब नहीं रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप यह अच्छी तरह जानते हैं कि भारी संख्या में कालका हलके के निवासी रोजी रोटी के लिए हिमाचल के सीमावर्ती स्थानों में जाते हैं । लाकडाउन के दिनों में तो वे अपने कार्यस्थलों पर जा भी नहीं पाए । व अब एक और बड़ी गंभीर समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है , जो की धारा के कालका क्षेत्र में लगने से आई है। जिस किसी ने जमीन बेच कर छोटा मोटा दुकानदारी का धंधा करना हों , मकान बनाना हों या फिर कहें की किसी को अपने बच्चों की शादी करनी हों , उस स्थिति में धारा -7 एक बहुत बड़ी रुकावट बन चुकी है । इसीलिए आपसे आग्रह है कि आप जल्द से जल्द लोक हित में धारा -7 को हटाने की कृपा करें । कालका पिंजौर नगर परिषद के पूरे मौजे की कालोनियों को रेगुलराइज किया जाए । क्षेत्र नगर परिषद में आता है , उसमें डेवलपमेंट चार्ज अर्ध पर्वतीय पहाड़ी क्षेत्र के हिसाब से दिए जाएं । कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी क्षेत्र में नोतोड़ भूमि के मामलों व कंट्रोल्ड एरिया की तरफ लेकर जाना चाहता हूँ । मेरा आपसे आग्रह है कि मोरनी क्षेत्र के लोगों से नोतोड़ भूमि का मालिकाना हक़ छिनने की बजाय उनसे उचित मुआवज़ा लेकर उन्हें उस भूमि का मालिकाना हक़ दिया जाए । दूसरी तरफ़ कंट्रोल्ड एरिया से जो पीड़ित लोग जैसे कि जिनके मकान बने हुए है या फिर कोई कारोबार या दुकान चला रहे हैं यह वह लोग हैं जो सरकार की 2009 में आइ स्कीम जो रेग्युलराईज़ करने बारे थी उससे किसी कारणवश वंचित रह गए थे , आपसे विनम्र निवेदन है कि इन लोगों को एक मौका दिया जाए ताकि कालका क्षेत्र में पर्यटन व कारोबार को बढ़ावा मिल सके । इसके अलावा कालका विधानसभा का क्षेत्र शिवालिक तलहटी से सटा हुआ है ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों से जंगली जानवरों की लगातार किसानों के खेतों में आवाजाही लगी रहती है और जंगली जानवर और लावारिस पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं ऐसे में यहां पर यदि हिमाचल की तर्ज पर जल्द से जल्द सोलर फेंसिंग की व्यवस्था कर दी जाए तो कसानों को फसल बर्बाद होने से राहत मिल सकती है । इसके अलावा मैं आपके समक्ष एक और बड़ी समस्या रखना चाहता हूँ जिसके बारे में आप भी बखूबी जानते है व है कालका में मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का ना होना जिसके कारण कालका काली माता मंदिर में लगने वाले विभिन्न मेलों में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को बदइंतजामी का सामना करना पड़ता है या फिर कहें की आम जन को इस समस्या का सामना करना पड़ता है । इसलिए मैं आपसे यह भी निवेदन करना चाहता हूँ की आप जल्द से जल्द मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की व्यवस्था करवाएं । इसके अलावा कालका पिंजौर नगर परिषद में फंड्स भी भिजवाने की कृपा करें । Post navigation हरियाणा पुलिस द्वारा जिला पानीपत से फरार अपराधी राकेश और विकास पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम पानीपत : पुलिस वाले का शाही अंदाज, ऑन ड्यूटी पुलिस बूथ में करवाई मसाज