फतह सिंह उजालापटौदी। अनाज व सब्जी मंडी फर्रुखनगर में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मार्केट कमेटी की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ सचिव मनीष रोहिल्ला ने किया। उन्होंने बताया कि इन दिनों फर्रुखनगर सब्जी मंडी में रात्रि के समय भी किसान अपनी सब्जी की बिक्री हेतु पहुंच रहे है। मंडी की सफाई व्यवस्था को दुर्रुस्थ् करने के उदेश्य से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। ताकि किसानों को अपनी उपज मंडी में उताराने में किसी प्रकार की दिक्कत बदबू आदि का सामना ना करना पडे। मंडी की फड, सड़क आदि की सफाई के अलावा सार्वजिनक शौचालायों को भी साफ कराया गया है। मंडी की स्ट्रीट , हाईमास्ट आदि लाइटे ठीक करा दी गई है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में सरसों की फसल की अराइवल आने की तैयारी अभी से की जा रही है। जो सड़के टूटी है उनकी मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार करके मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। Post navigation स्कूल का दूसरा मुख्य द्वार…सरपंच बोली शिक्षा विभाग के नियमों के अनुरुप निर्माण लड़ाई किसानो की केंद्र से, सुप्रीम कोर्ट से नही !