खुर्रमपुर हदीरा खेल परिसर में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता. फाइनल में गांव फाजिलपुर की टीम ने खुर्रमपुर को हराया

फतह सिंह उजाला

पटौदी। गांव खुर्रमपुर में हदीरा खेल परिसर में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गांव फाजिलपुर क्रिकेट टीम ने खुर्रमपुर क्रिकेट टीम को पराजित कर पुरस्कार 21 हजार रुपए व ट्रॉफी जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया। वही रणसिका क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाज सेवी धर्मेंद्र यादव मुशेदपुर ने प्रतीक चिन्ह देकर खिलाड़ियों को संमानित किया। वही ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का फूलमालाओं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल- खेल की भावना से खेलना चाहिए न की द्वेषभाव से। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ओर कडी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इसके अलावा सरकार भी खेल और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं लागू करके उन्हें लाभ पहुचने का काम कर रही है। देश व प्रदेश स्तर पर मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि व सरकारी नोकरी से समानित किया जाता है।

उन्होंने प्रतियोगिता आयोजको शिवकुमार, साहिल, नीरज, नरेन्द्र, आशीष एवं बलवान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस सफल आयोजन के लिए सभी बधाई के पात्र है। फाइनल मुकाबले में फाइनल मैच 10-10 ओवर का खेला गया। खुर्मपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम 65 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाजिलपुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ीयो ने लक्ष्य को हासिल करके प्रतियोगिता जीत ली।  इस मौके पर राजेश उर्फ पप्पु, संतराज, सतीश, जसवंत, सतपाल आदि सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!