दिव्यांग संघर्ष समिति ने सांसद और विधायक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई

भिवानी।  ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति हल्का इकाई बवानी खेड़ा ने बवानीखेड़ा के विधायक बिशम्भर बाल्मीकि और क्षेत्र के सांसद बिजेन्द्र सिंह के खिलाफ गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई। संघर्ष समिति ने इस पुलिस रिपोर्ट की कापी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हरियाणा के नाम से कॉपी सौंपी।

इससे पूर्व दिव्यांगों ने रोष रैली निकाली, जिसकी अध्यक्षता राजकुमार प्रधान बवानी खेड़ा ने की। प्रदर्शन का नेतृत्व संजय अग्रवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा, विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, सुनील पवार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया। दिव्यांगों ने रोष प्रदर्शन पार्क चौक पर मुख्यमंत्री व चतुर्भुज हॉस्पिटल चौक पर प्रधानमंत्री पुतला फूंका।

दिव्यांगों का कहना था कि सांसद हिसार व विधायक बवानी खेड़ा जब से निर्वाचित हुए हैं, दिव्यांग समाज से नहीं मिल पा रहे हैं, ना ही करोना कॉल में दिव्यांगों की सुध ली। इतना ही नहीं इन्होंने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की पालना बारे कोई प्रयास किया है। दिव्यांग समाज के वक्ताओं ने कहा कि अभी भी सांसद व विधायक दिव्यांग संबंधी कार्यों पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो दिव्यांग समाज गांव गांव जाकर इसका प्रचार करेगा और अपनी समस्याओं को को जनता के बीच में लेकर जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!