बहलबा में पशुधन की हानि होने पर जरूरतमंद किसानों को 1 लाख की दी आर्थिक मदद। महम, 11 जनवरी : किसानों एवं जरूरतमंदों की मदद में हमेशा दरियादिली दिखाने वाले महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज एक बार फिर गाँव बहलबा पहुँचकर दो पशुपालक किसानों की मदद करने का पुण्यकर्म किया है। पिछले समय हुए एक सड़क हादसे में किसान जगरूप एवं चंद्र की तीन भैंसों की मौत हो गयी थी और कई पशुओं को गंभीर चोटें आई थी। आज विधायक कुंडू बहलबा गांव पहुंचे और जरूरतमंद किसान जगरूप और चन्द्र को 1 लाख रुपये नगद देकर आर्थिक मदद की। बता दें कि दोनों किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और पशुपालन करके अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं। इससे पहले भी विधायक कुंडू ने बहलबा गांव के ही रहने वाले एक अन्य जरूरतमंद किसान को भी पशुधन हानि होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुमेर सिंह, मास्टर रामफल, शिवधन, रमेश, पाल राठी एवं फूले सिंह आदि समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। View Post मदीना टोल पर किसानों के साथ बैठे कुंडू महम : बहलबा गांव में जरूरतमंद पशुपालक किसानों की आर्थिक मदद के बाद महम विधायक बलराज कुंडू दोपहर को नेशनल हाईवे पर स्थित मदीना टोल पर संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन पर पहुंचे और धरने पर बैठे किसान भाइयों के साथ काफी वक्त बिताया। कुंडू ने धरनारत किसानों में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी लोग इसी तरह पूरी मजबूती के साथ मोर्चे पर डटे रहे। सरकार को आखिरकार किसानों की मांगें माननी ही पड़ेंगी। सात जनवरी को केएमपी हाईवे पर किया गया ट्रैक्टर मार्च सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था और यदि सरकार ने 26 तक मांगें नहीं मानी तो इस बार दिल्ली की सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ऐसी ऐतिहासिक परेड होगी जिसे समूचा विश्व याद रखेगा। अब भी वक्त है केंद्र को चाहिए कि अपना अड़ियल रवैया छोड़कर अन्नदाता से माफी मांगते हुए किसानों की सभी मांगें तुरन्त स्वीकार करे। Post navigation खेती और किसानों को खत्म करने की केंद्र और कॉरपोरेट की साजिश नहीं चलने देंगे – बलराज कुंडू गठबंधन में मची हलचल से साफ, जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार- हुड्डा