प्रधानमंत्री की गर्दन में घमंड का सरिया, तोड़ेगी जनता : रणबीर शर्मा चरखी दादरी जयवीर फोगाट कर्मचारी किसान के ही बेटे और भाई हैं और उनकी एकजुटता सरकार को झुका कर रहेगी। ये ऐलान सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान व किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने कितलाना टोल पर किसानों के अनिश्चित कालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ कर्मचारियों का भी शोषण कर रही है। आज इस जनविरोधी सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसान और कर्मचारी के हाथ यूं ही मिले रहे तो कोई सरकार उन्हें जीतने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी सर्व कर्मचारी संघ और सीटू से जुड़े तमाम संगठन जन सहयोग से प्रदेश भर में जिला स्तर पर सचिवालय पर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर घेराव करेंगे। धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व आईजी रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गर्दन में घमंड रूपी सरिया है जिसे किसान तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज करने के साथ आसूं गैस छोड़ना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। सरकार ने संविधान का मखौल उड़ाया है। उन्होंने कहा कि ये पहली सरकार है जिसने आंदोलन करने वालों को रोकने के लिए सड़कें तक खोद डाली। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाये जाएंगे। अगर सरकार ने ये नहीं किया तो कोर्ट में इस्तगासा डाला जाएगा। उन्होंने तीनों काले कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि इससे मंडियां तो समाप्त होंगी ही एमएसपी भी नहीं मिलेगी। असीमित भंडारण से मंहगाई बढ़ेगी और गरीब व मध्यम वर्ग को गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट खेती से किसान अपनी जमीन पर दास बनकर रह जायेगा। उन्होंने कहा कि ये 36 वर्ग कि लड़ाई है जिसे मिलकर लड़ना है। दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड के लिए विभिन्न खापों और संगठनों की अहम बैठक 11 जनवरी को सुबह 11 बजे दादरी में स्वामी दयाल पर होगी। जिसमें किसान परेड के लिए जिमेदारियां सौंपी जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को सरकार हल्के में ले रही है जबकि सभी वर्गों के समर्थन से ये जनांदोलन बन चुका है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप 40 सांगवान के सचिव नरसिंह डीपीई, खाप फौगाट के सचिव सुरेश फौगाट, खाप 25 श्योराण सर्वजातीय के प्रधान बिजेंद्र बेरला, चौधरी छोटूराम और अम्बेडकर मंच के संयोजक गंगाराम श्योराण, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, जाटू खाप के मास्टर राजसिंह, भाकियू लोकशक्ति के रणबीर फौजी, सर्व कर्मचारी संघ के राजकुमार घिकाड़ा, सीटू की कमलेश भैरवी, सिंहमार खाप के मीर सिंह सिंहमार के संयुक्त संयोजन में दिए जा रहे अनिश्चित कालीन धरने के सत्रहवें दिन भी टोल फ्री रहा। इस अवसर पर मास्टर शेर सिंह, शमशेर फौगाट, राजू मान, कमल प्रधान, रणधीर घिकाड़ा, अधिवक्ता ब्रह्मानंद, विनोद कुमार, प्रधान जितेन्द्र धनखड़, सुरजभान सांगवान, धर्मेन्द्र छपार, डॉ विजय सांगवान मन्दोला, संजय सांगवान, दिलबाग नीमड़ी, डॉ ओमप्रकाश, राजकुमार हड़ौदी, रामकुमार सोलंकी,चंद्रपाल, सत्यवान बलियाली, रत्तन सिंह, सूबेदार सतबीर सिंह, अजीत सिंह फौजी इत्यादि मौजूद थे। Post navigation किसान बोले-चौधरी छोटूराम से सीख लें नरेंद्र मोदी खत्म हो चुकी है भाजपा-जजपा सरकार की सियासी जमीन- सांसद सुशील गुप्ता