गांव जाटौला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ

फतह सिंह उजाला

पटौदी। एतिहासिक गांव जाटौल में समस्त ग्राम युवा के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें युवा नेता समाजसेवक एडवोकेट यशपाल फरीदपुर को भी आमंत्रित किया जाने पर खिलाड़ियों के बीच पहुचे।

यशपाल ने खिलाड़ियों और खेल के बारे अपने विचार रखे । उन्होंने कोराना काल को देखते हुए सावधानियां अपनाने के कुछ सुझाव देते कहा कि युवा अपनी फिटनेस का विशेष ध्यान रखे । इसके साथ ही उन्होंने भाई राजकुमार समाजसेवी के साथ रीबन काटकर खेल प्रतियोगिता को शुरू करने का काम किया।  भाई यशपाल फरीदपुर के द्वारा टॉस कराके खेल शुरू किया गया और अपने निजी कोष से 51 सौ रुपये की सहयोगी राशि अपने साथियों को दी। इस अवसर पर एडवोकेट यशपाल फरीदपुर के साथ कवरसैन नम्बरदार , संजु पहलवान कारोला, सोनू चैहान कारोला, पंकज तँवर, फूलसिंह शर्मा मौजूद रहे।

वहां पहुंचने पर गांव के चरण सिंह, देशराज सिंह, बिसनु चैहान, सुनील चैहान, बलजीत यादव, सतीश , जितेंद्र चैधरी, बिल्लू यादव, राकेश यादव, देवेंद्र यादव, मंजीत सिंह, जसवंत सिंह, देशराज , ललित चैहान, सुखबीर एडवोकेट, आजाद सिंह, नवीन , धर्मबीर, सूबे सिंह, राजेश भाई ने यशपाल का अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!