भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

अभय चौटाला ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ टीकरी बॉर्डर पहुंचे और वहां उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यदि 26 जनवरी तक इसका समाधान नहीं हुआ तो 27 जनवरी को मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

अभय चौटाला ने कहा कि वह कल से गांव=गांव जाकर लोगों को किसानों के हित में जागरूक करेंगे और हर घर से एक आदमी को दिल्ली बॉर्डर पर भेजने का निवेदन करेंगे। अभय चौटाला ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है, तारीख पर तारीख दे रही है, लगता है सरकार टकराव पैदा करना चाहती है, जबकि किसान शांतिपूर्ण तरीके से कानून वापसी लिए प्रयास कर रहे हैं।

अजय चौटाला के ब्यान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उसकी बात उसके बेटे ही नहीं सुनते। साथ ही कहा कि अजय चौटाला को देवीलाल का पोता होने का फर्ज निभाना चाहिए और किसानों के संघर्ष में उन्हें समर्थन देना चाहिए।

error: Content is protected !!