किसानों के बिलों के लेकर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ चलायेगा जागरूकता अभियान: हर्षदीप डुडेजा

भिवानी।  भाजपा के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला प्रधान पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने कहा है कि वें अपनी कार्यकारिणी का गठन अगले सप्ताह तक कर लेंगे। उन्होने बताया कि जिला प्रधान शंकर धूपड़ से मशवरा कर जल्द ही भिवानी, लोहारू, सिवानी और बुवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला सह-संयोजकों की नियुक्ति कर दी जायेगी।

इनके अलावा प्रकोष्ठ के सभी 31 वार्डों के लिए वार्ड प्रहरी भी बनाए जायेंगे। जिले की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी आगामी सप्ताह तक कर दिया जायेगा। प्रकोष्ठ के जिला प्रधान हर्षदीप डुडेजा ने बताया कि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जायेगी। जिला प्रधान के निर्देशानुसार किसी भी सक्षम कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं की जायेगी। उन्होने बताया कि स्थानीय प्रकोष्ठ किसानों के हितों के बिलों को लेकर जागरूकता अभियान चलयेगा। क्योकि विपक्षी दल अपने राजनैतिक हितों को पूरा करने को किसानों को बहका रहे हैं। जबकि तीनों बिल किसानों के लिए हितकारी है।

error: Content is protected !!