ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं पर दो प्रतिशत सरचार्ज लगाने से भारी रोष

सरचार्ज हटने तक बिजली बिल अदायगी नही : सुखबीर तंवर

फरुखनगर : 6 जनवरी – प्रदेश सरकार दुवारा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं पर दो प्रतिशत सरचार्ज लगाने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में भारी रोष है। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे जन सामान्य के रोजगार और आमदनी में भयंकर कमी आयी है। राज्य सरकार दुवारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन देने की बजाय ग्रामीणों पर दो प्रतिशत सरचार्ज लगाना किसी भी दृष्टि से उचित नही है। इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने फरुखनगर तहसील प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ग्रामीणों बिजली उपभोक्ताओं पर लगाया गया दो प्रतिशत सरचार्ज अविलंब हटाना चाहिए। अगर सरकार ने यह हठधर्मिता पूर्ण आदेश नही हटाया, इस निर्णय के विरुद्ध जन जागरण अभियान शुरू करके इस निर्णय के विरोध में जब तक निर्णय वापस नही लिया जाता, बिजली बिलों की अदायगी बंद करने का आह्वान किया जाएगा।

इसके अलावा केंद्र सरकार दुवारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध पर बोलते हुए कहा कि कोरोना काल की आड़ में केंद्र सरकार ने आपदा में अवसर का निकृष्टतम प्रयास किया है। राष्ट्र की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में कृषि कानूनों पर संसद सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में मत विभाजन नही होना लोकतंत्र की मूल अवधारणा का उपहास है। सवैंधानिक प्रावधान के अनुसार कृषि राज्य का विषय है, ये कानून राष्ट्र के संघीय ढांचा के प्रतिकूल है। इसके अलावा इन कानूनों के अनेक प्रावधान पूंजीपतियों के पोषक और किसान, मजदूर और उपभोक्ता के शोषक है। 42 दिन से विषम परिस्थितियों, भयंकर सर्दी और पांच दिन से जारी वर्षा में जारी किसान आंदोलन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तुरंत तीनों कानूनों को निरस्त करते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना चाहिए। इसके अलावा विगत 54 वर्षों से हरियाणा प्रदेश के साथ जल वितरण पर हो रहे अन्याय और सतलुज यमुना लिंक नहर निर्माण पर हरियाणा प्रदेश के पक्ष में चार साल पहले आये उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट आदेश की अनुपालना केंद्र सरकार का सवैंधानिक दायित्व है। इस अवसर पर चांदराम पातली, जगमाल सिंह कारोला, उदेश कारोला, फतेह सिंह गढ़ी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!