चंडीगढ़, 5 जनवरी: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने मंगलवार को एक ब्यान जारी कर भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार करार देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार को बने सवा साल हुआ है और इस कार्यकाल के दौरान अब तक सिर्फ किसानों से लूट और दस से ज्यादा घोटालों के अलावा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। इनेलो नेता ने कहा की पानीपत जिले में औद्योगिक प्लॉट के आवंटन में अब एक और नया घोटाला सामने आया है। साल 2019 के माह मई और जून में अधिकारियों की मिलीभगत से पांच औद्योगिक प्लाटों का आंवटन कौडिय़ों के भाव कर दिया गया था। उस समय एक प्लाट का बाजार मूल्य 12 करोड़ रूपए था लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से उसकी कीमत बाजार मूल्य के बजाय कलेक्टर दर पर करके मात्र चार करोड़ रूपए में उसका आवंटन कर करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने पानीपत औद्योगिक प्लाट घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा ही औद्योगिक प्लाट घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने कहा कि 2011 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री हुड्डा थे तब उन्होंने अपने चहेतों को पंचकुला के इंडस्ट्रीयल एरिया में 14 औद्योगिक प्लाटों का अवैध तरीके से कौडिय़ों के भाव आवंटन किया था। हमारी पार्टी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया तो विजिलेंस की जांच में अनियमितताओं का खुलासा होने पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। Post navigation बीते साल नशा कारोबारियों पर भारी पड़ी हरियाणा पुलिस महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं की दाखिले के लिए अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021