आम आदमी पार्टी ने विगत कुछ चुनावो के बाद प्रदेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और आने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावो के लिए प्रत्याशियों की खोज शुरू कर दी है उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के पश्चिम हरियाणा सचिव सचिन जैन ने दी हाल ही ने प्रदेश स्तरीय मीटिंग पानीपत में होने के बाद दी, जैन ने बताया कि पानीपत मीटिंग में हरियाणा सह प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता ने सभी पदाधकारियों को निर्देश जारी किए है की वे अपने अपने जिले और विधानसभा में आगामी चुनावों को देखते हुए प्रत्याशियों कि खोज करे और आने वाले चुनाव मजबूती से लड़े सांसद गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी सभी चुनाव पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ने जा रही है व मजबूती से लड़ने जा रही है, हिसार जिले में आए नतीजे से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता अब पारम्परिक राजनीति करने वाले दलों से दुखी हो चुकी है व अब एक नए विकल्प की तलाश में है पार्टी के उपाध्यक्ष विक्रांत गोयत ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए पढ़े लिखे और प्रतिष्ठित समाज सेवियो का चयन प्रत्याशी के रूप में करेगी और खुले रूप से आवेदन स्वीकार करेगी, जो भी व्यक्ति जाती धर्म की राजनीति को त्याग आम आदमी के हित की राजनीति करेगा आम आदमी पार्टी ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़वाने का काम करेगी गौरतलब रहे की आने वाले कुछ दिनों में चुनावो को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों में बदलाव भी संभव है व जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए एक सर्च कमेटी का भी गठन करेगी Post navigation रोहतक के बाद पानीपत में ऑनर किलिंग हरियाणा पुलिस द्वारा जिला पानीपत से फरार अपराधी राकेश और विकास पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम