शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक में बड़े फैसले.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री भी शामिल

फतह सिंह उजाला

पटौदी। हरियाणा सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले राज्य के सरकारी स्कूलों में पढने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त टैबलेट (टैब) वितरित करने की प्रक्रिया आरंभ की है। शिक्षण सामग्री और पाठ्यपुस्तकों से प्री-लॉडिड कंटेंट के साथ 8. 20 लाख टैब वितरित किए जाएंगे। ये टैब छात्रों को पुस्तकालय की किताबों की तरह जारी किए जाएंगे, जिन्हें छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद वापस लौटाएंगे।

यह टैब प्री-लॉडिड ई-कंटेंट से लैस होंगे, इसमें अवसर एप ऑनलाइन सामग्री, पीडीएफ पुस्तकें, क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री, एजुसेट वीडियो, दीक्षा ऑनलाइन सामग्री, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए यू-टयूब वीडियो, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न बैंक और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनईडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (एनटीई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री शामिल है।

पटौदी के एमएलए एडवोकेट एसपी जरावता ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री  श्रीकंवरपाल सहित  हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है। कोरोना महामारी के कारण यह मांग विधानसभा की समिति में एमएलए जरावता के द्वारा उठाई गई थी। जिसमें सभी सम्मानित समिति के माननीय विधायकों द्वारा समिति चेयरमैन ईश्वर सिंह के नेतृत्व में सहमति से सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया। जिस पर सरकार ने इसे सहर्ष सवीकार करके सरकारी विद्यालय में कक्षा नवीं से बारहवी तक के सभी वर्गों के छात्रों को निशुल्क टैबलेट देने का महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में लिया गया।

error: Content is protected !!