गांव बिहाली में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

नारनौल: रामचंद्र सैनी

क्षेत्र के गोयल नेत्र चिकित्सालय की तरफ से गांव बिहाली के ग्राम सचिवालय में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डा.प्रखर गोयल की टीम ने लगभग 120 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिनमें से 20 मरीजों को ऑपरेशन के चिन्हित किया गया। इन 20 मरीजों में से 5 का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन तथा 3 को इसीएचएस के तहत चयन किया गया।

उन्होंने कहा कि इन आठ मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा तथा दवाइयां वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर गांव के रामकिशन यादव, रविंद्र कालिया, दीपक यादव, रविंद्र प्रजापति तथा अनूप यादव आदि ने डा. प्रखर गोयल  व उनकी टीम का सहयोग किया। डा. प्रखर गोयल ने इस मौके पर ग्रामीणों को आंखों की सुरक्षा के लिए विस्तार से जानकारी दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!