भिवानी/मुकेश वत्स

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्वकर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक सर्वकर्मचारी संघ कार्यालय में जिला प्रधान अजीत राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सुखदर्शन सरोहा ने किया। बैठक में अध्यापकों, कर्मचारियों, किसानों के आंदोलन का विश£ेषण किया गया एवं आगामी आंदोलन की घोषणा की गई।

10 जनवरी को रोहतक ने राज्य स्तरीय कन्वेंशन में भाग लिया जाएगा। 12 जनवरी को सर्व कर्मचारी संघ के आहवान पर डीसी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए अध्यापकों को जागृत करने के लिए स्कूलों टीमें बनाकर अध्यापकों एवं कर्मचारियों की मांग मुददों बारे सरकार की हठधर्मिता बारे बताया जाएगा।

मुख्य मुददों ने डीए बहाली, एलटीसी बहाली, पीटीआई एवं ड्राइंग अध्यापकों के मामले, पुरानी पैंशन बहाली, कामन सर्विस, एसीपी के बकाया मामले आदि कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। नई शिक्षा नीति के आधार पर विभाग के निजीकरण की योजना का विरोध किया गया। संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण रामपाल जिला संगठन सचिव को संगठन से सर्वसहमति से निष्काशित किया गया।

error: Content is protected !!