मोदी सरकार द्वारा लागू किए 3 किसान विरोधी कानूनों को लेकर चल रहा किसानों का धरनाकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बोला मोदी व खट्टर सरकार पर हमला, कहा किसान विरोधी तीनों काले कानून निरस्त करें भाजपा सरकार जींद, 03 जनवरी 2020 – कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला आज खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों के बीच पहुंचे।और मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी 3 काले कानून के विरोध मेंकिसान आंदोलन दौरान धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की। रणदीप सुरजेवाला ने आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों याद में 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां से मिलने का समय तो है लेकिन ठिठुरती सर्दी में अपनी मांगों को लेकर शहीद हुए किसानों की सुध लेने का समय नहीं। मोदी सरकार 3 किसान विरोधी काले कानून निरस्त करिए और इस देश के अन्नदाता पर रहम कीजिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेत खलिहान को चंद उधोगपतियों के हाथों में बेचकर इस देश के 62 करोड़ किसानों की रोजी रोटी छीनना चाहती है। आए दिन किसान आंदोलन दौरान किसानों की शहादत हो रही लेकिन मोदी उनकी सुध लेने के हठधर्मिता पर उतारू हैं। Post navigation कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में दो और किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर आंदोलनरत किसानों पर दागे गए लगभग 300 अश्रु गैस के गोले, की पानी की बौछार : विद्रोही