गुरुग्राम। रविवार को पालम-विहार रोड़, दिल्ली रोड़, महाराणा प्रताप चौक तक दर्जनों सम्भावित दुर्घटना वाली जगहों पर तथा ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए ताकि ज्यादा कोहरे की स्थिति में दुर्घटनाऐं होने से बचाव हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जांघू ने बताया कि गुरुग्राम में दर्जनों जगह बीचोबीच सड़कें खुदी हुई है, डिवाइडरों आदि ऐसी जगह थी जो ज्यादा कोहरा होने पर दिखाई ना दे, जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है, इसके लिए छुट्टी वाले दिन वे जगह चयन करके बड़ी टेप के रिफ्लेक्टर लगाए, अब यदि कोहरा ज्यादा हुआ तो ये टेप चमक जाएंगी और दुर्घटनाएं नहीं होंगी। दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह से ये मिशन शुरू किया था, जनवरी माह तक हमारा ये मिशन जारी रहेगा। Post navigation क्या हरियाणा सरकार के लिए शुभ होगा 2021 गांव खैंटावास में जोहड़ का केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया उद्घाटन