चंडीगढ़ – हरियाणा के 27 लाख पेंशनधारकों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पहली जनवरी से 250 रुपये इजाफा नहीं होगा। कोरोना के कारण सरकार को वर्तमान समय तक 12 हजार करोड़ रुपये कम राजस्व आया है। पेंशन में वृद्धि को लेकर सीएम मनोहर लाल वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान सरकार को हुआ है। बावजूद इसके न तो किसी की पेंशन रोकी न कोई अन्य वित्तीय लाभ। जितना राजस्व सरकार को अभी तक आना था, उतना नहीं आ पाया अभी वित्तीय नुकसान की भरपाई में काफी पीछे हैं। पेंशन वृद्धि कब तक व किस स्वरूप में होगी, इसे लेकर वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। हरियाणा सरकार ने सत्ता में आने के बाद हर साल पेंशन में 250 रुपये वृद्धि करने का फैसला लिया था। बीते वर्ष तो बढ़ोतरी हो गई लेकिन इस बार कोरोना ने पेंच फंसा दिया सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की तरफ से वित्त विभाग को बाजार सूचकांक अनुसार पेंशन वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था लेकिन वित्तीय घाटे के कारण फाइल अभी अटकी हुई है। हरियाणा में 27,39,365 पेंशन लाभार्थी हैं, जिनमें करीब 16.55 लाख बुढ़ापा और लगभग 7.21 लाख बेसहारा विधवा पेंशन धारक हैं। शेष लाभार्थी आठ अन्य वर्गों के हैं Post navigation नववर्ष, किसान आंदोलन और हरियाणा सरकार किसान आंदोलन 2020 और 21… किसानों की दो टूक, लेने नहीं लौटाने के लिए आये !