नव वर्ष 2021 सबके जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाए – डिप्टी सीएम चंडीगढ़, 31 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। डिप्टी सीएम ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दी और राज्य सरकार के फैसलों से हरियाणा के विकास का पहिया गतिमान रहा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने पंचायती भूमि को उद्योगों के लिए पट्टे पर देने की योजना प्रारंभ की है, प्रदेश के युवाओं को उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने, पंचायतीराज संस्थानों में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में हालांकि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर एक बार तो काफी प्रभाव पड़ा परन्तु प्रदेश की जनता के सहयोग से उद्योग और व्यापार जगत में भी फिर से अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है। दुष्यन्त चौटाला ने हरियाणा के लोगों से अपने पूर्वजों की परिकल्पना के अनुरूप अपनी गौरवशाली परम्परा और पहचान को कायम रखते हुए राज्य को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का आह्वान किया है। डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए वर्ष 2021 के लिए मंगलकामना की है। Post navigation पालिका कर्मचारी 2 व 3 जनवरी को रोहतक में करेंगे बैठक जानिए नव वर्ष पर संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने क्या क्या की घोषणा