– सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने जोन-2 क्षेत्र में डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए तैनात 60 गाड़ियों का लिया जायजा – सभी गाड़ियों में जीपीएस तथा स्वच्छता जागरूकता सन्देश के प्रसारण को सुनिश्चित करने के दिए आदेश गुरुग्राम, 30 दिसम्बर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत बुधवार को जोन-2 क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए तैनात 60 गाड़ियों की परेड एवं जांच की गई। सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने इकॉग्रीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गाड़ियों पर नियुक्त कर्मचारियों से कहा कि वे नागरिकों को गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग करके देने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी गाड़ियों में जीपीएस तथा स्वच्छता संदेशो का प्रसारण सुनिश्चित किया जाए। Post navigation आंदेालन चरम पर और सरकार टेबल पर अनुशासन बनाए रखें: योगेंद्र यादव सरकार ने नए कृषि क़ानूनों से बढ़ायी पूंजीपति बिचौलियों की भूमिका