गुड़गांव, 30 दिसंबर – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 34वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।उन्होंने बताया कि आज जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के वकीलों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। जनवादी महिला समिति व सीटू यूनियन से सम्बन्धित आशा, आगनंवाडी़, मिड डे मील वर्कर गुड़गांव ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की माँगो का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन से ग़रीब पर महँगाई की मार पड़ेगी।उन्होंने कहा कि सरकार जन विरोधी नए कृषि क़ानूनों को रद्द करे। धरने पर बैठने वालों में आर एस राठी,जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अभय सिंह दायमा,परशुराम सेवा दल के अध्यक्ष अरुण शर्मा एडवोकेट,दीपक गहलावत एडवोकेट,पूर्व प्रधान करन सिंह राव एडवोकेट,पूर्व उप प्रधान जितेंद्र कोशिक,ब्रह्म प्रकाश सहरावत एडवोकेट,राहुल धनकड़ एडवोकेट,रोहित खटाना एडवोकेट, दीपक चौधरी एडवोकेट,विरेंदर राणा,रवि शंकर कौशिक,प्रताप सिंह किलहोड,नरेन्द्रपाल किलहोड,मंजीत महलावत,उम्मेद सिंह महलावत,सतबीर सिंह संधु,नवनीत रोज, सुरेश कटारिया,अटलवीर कटारिया,डॉक्टर धर्मबीर राठी,जयप्रकाश रेहडू,राजवीर सिंह पंवार,बलदेव गणघस,अनिल पवार ट्रेड यूनियन काउंसिल,ऊषा सरोहा,निर्मल यादव, रेखा यादव, सरस्वती,भीम आर्मी के ओम प्रकाश पहलवान,उदयवीर पहलवान, नत्थी पहलवान, नेकी राम पहलवान,कवंर लाल यादव,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मंजीत सिंह,विरेन्द्र सरोहा,रविंदर माथुर,राजिंदर बेनीवाल तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। Post navigation गुरुग्राम में भ्रष्टाचारी अधिकारियों का बोलबाला सरकार मौन : माईकल सैनी कृषि विभाग की जमीन पर वन विभाग का अवैध निर्माण