कमलेश भारतीय हिसार : कामकाजी महिलाओं को पहचान मिले और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हो पाएं , यही उद्देश्य है चहक संस्था । यह कहना है हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी का । उन्हें व उनके साथ इस मिशन में सहयोग करने वाली संस्थाओं से जुड़े सभी लोगों को कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सम्मानित किया । -चहक के कार्यक्रम कितने आयोजित किये ?-अभी तक तो हिसार में ही और अढ़ाई हजार कामकाजी महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं । -आगे क्या योजना है ?-चहक के कार्यक्रम अब हांसी और बरनाला में करवाए जायेंगे । -चहक के साथ कौन कौन सी संस्थाएं जुड़ी हैं ?-ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, रेडक्रास, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक विकास आदि और इनसे ही जुड़े आप रत्ना भारती , रवींद्र लोहान , डाॅ दलबीर सैनी , सीमा रानी , अनिता दलाल और अनिता चौधरी को भी सम्मान मिला । -आगे क्या लक्ष्य ?-कामकाजी महिलाओं की समस्याओं को चहक के माध्यम से हल करने की कोशिश ।हमारी शुभकामनाएं डाॅ प्रियंका सोनी को । Post navigation पेंटिंग से मिलती है खुशी : सचदेव मान गुरुनाम सिंह चढूनी बोले : दुष्यंत चौटाला ने दादा देवीलाल व बीरेंद्र सिंह ने किसान नेता सर छोटू राम को किया कलंकित