–    गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सैक्टर-29
     स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कचरा अलग-अलग करके स्वच्छ गुरूग्राम बनाने का किया आह्वान
–    विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले नगर निगम कर्मचारियों द्वारा
     एसोसिएशनों को किया गया सम्मानित
–    सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
–    जीरो वेस्ट डे के तहत नगर निगम गुरूग्राम की गाडिय़ों ने घरों से एकत्रित किया
     केवल गीला कचरा, नागरिकों का मिला भरपूर समर्थन

गुरूग्राम, 25 दिसम्बर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित हुए सुशासन दिवस को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शून्य कचरा-अतुल्य गुरूग्राम के तहत जीरो वेस्ट डे के रूप में मनाया गया। उपस्थित निगम पार्षदों एवं अधिकारियों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।   

स्थानीय सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने का आह्वान नागरिकों से किया। कार्यक्रम में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निगम पार्षदों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को सुना।   

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित किए गए जीरो वेस्ट डे के तहत नगर निगम गुरूग्राम की गाडिय़ों ने घरों से केवल गीला कचरा ही एकत्रित किया, जिसमें गुरूग्राम के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। शहर के विभिन्न हिस्सों से जीरो वेस्ट डे की शुरूआत के बारे में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं तथा दरबारीपुर रोड़ स्थित डिसैंट्रलाईज्ड कंपोस्ट प्लांट पर 12 टन से अधिक गीला कचरा एकत्रित किया गया, जिससे खाद तैयार करके बागवानी कार्यों में उपयोग लाया जा सकेगा। गुरूग्राम के नागरिकों ने अपने घरों में ही कचरा अलग-अलग करने की शुरूआत आज से की है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पिछले कई दिनों से विभिन्न प्रचार माध्यमों से लगातार नागरिकों को जीरो वेस्ट डे के दिन निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों से कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को भी इस बारे में प्रशिक्षित किया गया था। कुल मिलाकर जीरो वेस्ट डे का पहला प्रयास काफी सफल रहा है। कार्यक्रम में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई ने आए हुए अधिकारियों एवं निगम पार्षदों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार द्वारा किया गया।

    गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने अपने संबोधन में गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे आज से शुरू किए गए जीरो वेस्ट डे को सफल बनाएं तथा लगातार यह कार्य जारी रखें। अपने घरों में कचरे को अलग-अलग करें तथा जहां तक संभव है, कचरे का निपटान करें। उन्होंने कहा कि गीले कचरे से खाद तैयार करके पौधों में इसका इस्तेमाल करें तथा सूखा एवं घरेलू हानिकारक कचरा संबंधित रिसाइकलर को दें। उन्होंने नागरिकों से पॉलीथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का भी आह्वान किया तथा कहा कि सभी लोग जूट या कपड़े के थैले के उपयोग की आदत डालें। इससे हम अपने गुरूग्राम को जल्द ही स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में सफल होंगे।

बेहतरीन कार्य करने वाले हुए सम्मानित : सुशासन दिवस पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले नगर निगम कर्मचारियों तथा विभिन्न एसोसिएशनों को भी सम्मानित किया गया। इनमें एंबियंस आईलैंड, अरावली हिल्स सिकन्दरपुर घोसी, मैनेजमैंट डवलपमैंट इंस्टीट्यूट, मारूति उद्योग, नेशनल मीडिया सैंटर, पुलिस लाईन, सैक्टर-100, सैक्टर-30 तथा उद्योग विहार फेज-3 की एसोसिएशनें शामिल हैं। इसके साथ ही नगर निगम गुरूग्राम के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

इनमें स्वच्छता सैनिक भगतराम, रामचन्द्र, मंजीत, राजकुमार, सतबीर, सतीश, विनोद एवं प्रिंस, स्वच्छ भारत मिशन से डा. हरभजन सिंह, सैनीटेशन ऑफिसर विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजय कौशिक, सफाई निरीक्षक मनोज, राजेश, राहुल, निगमायुक्त के पीए जिलेसिंह, लीडिंग फायरमैन देवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, नरेश कुमार एवं प्रवीन कुमार, एमटीडब्ल्यू रोहित यादव, एमपीएचडब्ल्यू अमित अहरी, लैब टैक्निशियन गुरदीप सिंह, सहायक जिला न्यायवादी विकास गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक हरीकिशन सिंघल, प्रदीप जांगड़ा, अमृत शर्मा, कुलदीप शर्मा, विनोद कुमार, जूनियर इंजीनियर नवीन यादव, कपिल यादव, सतेन्द्र यादव, सुनील कुमार एवं हरीकिशन, भूपेश यादव, अमित, अमित कुमार, धर्मेन्द्र, कोमल कुमार, मोहित कुमार, राहुल यादव, शशि कुमार, रामकुमार, सुनील कुमार, ममता यादव, नवीन लखेरा एवं परमजीत शामिल हैं। नगर निगम गुरूग्राम की तरफ से इन सभी को प्रशंसा-पत्र एवं मोमैंटो भेट किए गए।

ये रहे उपस्थित : निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, विरेन्द्रराज यादव, कुलदीप यादव, अश्विनी शर्मा, महेश दायमा, सुभाष सिंगला, अश्विनी शर्मा, आरती यादव, अनूप सिंह, हेमन्त सेन एवं सीमा पाहुजा, नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई, संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र गर्ग एवं हरीओम अत्री, चीफ इंजीनियर रमन शर्मा तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यूएन हैबिटेट एडवाईजर कुलवंत ङ्क्षसह ने किया डिसैंट्रलाईज्ड कंपोस्ट प्लांट का दौरा :

सुशासन दिवस पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित जीरो वेस्ट डे के अवसर पर शुक्रवार को यूएन हैबिटेट के एडवाईजर कुलवंत सिंह गुरूग्राम पहुंचे। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम के दरबारीपुर रोड़ स्थित डिसैंट्रलाईज्ड कंपोस्ट प्लांट का दौरा किया। यहां पर जीरो वेस्ट डे के तहत 12 टन से अधिक गीला कचरा एकत्रित किया गया है। श्री सिंह के वहां पहुंचने पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जीरो वेस्ट डे के बारे में जानकारी भी दी।