भाजपा ने किसानों के हितों का घोटा गला: रामकिशन फौजी

भिवानी/धामु

 पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी मुंढाल में किसानों के लिए चल रहे लंगर व  धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुुंचे। पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने आंदोलनरत किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। किसानों का हित का ढंोग करने वाली भाजपा सरकार की असलियत अब सामने आ गई। किसानों पर तीन कृषि विरोधी कानून थोपकर  उनको खेती से तौबा करने पर मजबूर कर दिया। चूंकि नए कृषि कानून से किसान बर्बाद हो जाएंगे। वे आर्थिक रूप से टूट जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में कृषि कानूनों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। पिछले 28-29 दिनों से किसान दिल्ली के आवास सडक़ों पर धरने पर बैठे है,लेकिन सरकार कुंभीकरणी नींद सोई है। सरकार को किसानों के हितों की कतई चिंता नहीं।  उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने मंत्रीमंडल की बैठक में  किसानों पर दो प्रतिशत बिजली टैक्स लगाकर उनको आर्थिक रूप से तोडऩे की तरफ कदम बढा दिया है।  सरकार की इस नीति से किसानों व ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ जाएगी।  ऐसे में किसान अपने घरों में लगे बिजली के कैनेक्शन कटवाने पर मजबूर होंगे। सरकार की जनविरोधी नीतियों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है।

You May Have Missed