–    गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने
     नागरिकों से जीरो वेस्ट डे को सफलतापूर्वक मनाने का किया आह्वान
–    सभी नागरिक अपने घरों में गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को रखें
     अलग-अलग डस्टबिन में
–    प्लास्टिक कैरीबैग, सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पैकेजिंग मैटेरियल को कहें
     ना, जूट या कपड़े के बैग के इस्तेमाल की डालें आदत

गुरूग्राम, 24 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सुशासन दिवस को जीरो वेस्ट डे के रूप में मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार के दिन नगर निगम गुरूग्राम की गाडिय़ां घरों से केवल गीला कचरा ही एकत्रित करेंगी। मिश्रित एवं अन्य प्रकार के कचरे का कलैक्शन शुक्रवार को नहीं किया जाएगा।

  गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे जीरो वेस्ट डे को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दें। सभी नागरिक अपने घर में गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। नगर निगम गुरूग्राम की गाडिय़ां गीले कचरे को एकत्रित करेंगी तथा सूखे कचरे को आप रिसाइकलर को दें। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में सभी नागरिक अपना योगदान दें। कचरे को अलग-अलग रखने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक कैरीबैग तथा पैकेजिंग मैटेरियल का इस्तेमाल करने से बचें। बाजार से खरीददारी करते समय जूट या कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का ख्याल रखें तथा ना तो स्वयं कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें।

  नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त(स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने बताया कि जीरो वेस्ट डे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरूग्राम की आरडब्ल्यूए को पत्र भेजकर जीरो वेस्ट डे मनाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों के चालकों तथा हैल्परों को विशेष प्रशिक्षण देकर जीरो वेस्ट डे को निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया है। यही नहीं, शहर में रहने वाले सैलीब्रेटीज भी अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सोशल मीडिया पर नागरिकों को जीरो वेस्ट डे के प्रति निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इनमें मशहूर प्यानो प्लेयर अमन बाटला, यंगैस्ट सिंगर सत्यम उपाध्याय सहित अन्य मशहूर सेलीबे्रटीज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम गुरूग्राम के प्रयासों में नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है।

error: Content is protected !!