भिवानी/मुकेश वत्स  

हलवासिया विद्या विहार में आनंदमय जीवन के सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी एवं हरियाणा योग परिषद तथा पतंजलि योग समिति के सदस्य डाक्टर मदन मानव द्वारा किया गया। उनके सुपुत्र हर्षित ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार प्रदर्शित किए।

उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आनंद और परमानंद के अंतर को परिभाषित किया। उन्होंने बताया कि आत्मा को परमात्मा के साथ जोडऩा ही योग है। आनंद को परिभाषित करते हुए उन्होंने बताया कि जहां संपूर्णता हो किसी प्रकार की न्यूनता न हो, पूर्ण शांति हो, प्रेम हो, तृप्ति हो, स्फूर्ति हो, मुस्कान हो वही सच्चे आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा हम जितना अपने आप को शांत रखेंगे उतना ही हमारे जीवन में आनंद आएगा। परम आनंद के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा यह हमारे अंदर ही विद्यमान हैं और हम स्वयं इसको खोज सकते हैं।

error: Content is protected !!