रमेश गोयत

पंचकूला, 22 दिसम्बर। नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 20 वार्डो में 275 बूथ बनाए गए हैं ताकि 27 दिसम्बर नागरिक आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा कोविड 19 के मध्येनजर मतदान केन्द्रों को बढाया गया है ताकि किसी भी मतदान केन्द्र पर अधिक भीड़ एकत्र न हो। इस प्रकार अब लगभग अधिकांश मतदान केन्द्रों में 1000 से अधिक मतदाता नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन में 12929 मतदाताओं के लिए सबसे अधिक 19 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड 7 में 10982 मतदाताओं, वार्ड 11 में 12231 मतदाताओं एवं वार्ड 12 में 10575 मतदाताओं के लिए 18-18 मतदान केन्द्र बनाए गए है।  उन्होंने बताया कि वार्ड 6 में 6301 मतदाताओं एवं वार्ड 15 में 5699 मतदाताओं के लिए सबसे कम 8-8 बूथ बनाए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड एक में 7116 मतदाताओं के लिए 9 बूथ, वार्ड 2 में 7959 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 4 में 13796 मतदाताओं के लिए 17 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 5 में 10528 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 8 में 8165 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 9 में 10136 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 10 के 10461 मतदाताओं के लिए 17 बूथ बनाए गए है।

उन्होंने बताया कि वार्ड 13 में 8591 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 14 में 7669 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 16 में 9258 मतदाताओं के लिए 14 बूथ तथा वार्ड 17 में 8066 मतदाताओं के लिए 12 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 18 में 7419 मतदाताओं के लिए 10 बूथ, वार्ड 19 में 8501 मतदाताओं के लिए 13 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 20 में 9325 मतदाताओं के लिए 14 बूथ बनाए गए है।

आहूजा ने बताया कि इस प्रकार नगर निगम सामान्य चुनाव में कुल एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। इनमें 98323 पुरूष एवं 87316 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 88 मतदाताओं के नाम सप्लीमेंटरी लिस्ट के तहत जोड़े गए है।

error: Content is protected !!