कर्मचारी जान बचा मौके पर बिजली केबल छोड़ भागे.
एसडीओं के बयान पर तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज

फतह सिंह उजाला

पटौदी। गांव तिरपडी में बिजली चोरी पकड़ने गए एसडीओ व उनकी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी और चालान बुक छीन का फाडने का प्रयास किया। एसडीओं व बिजली कर्मचारी जान बचा कर मौके पर बिजली की केबल छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने एसडीओं के बयान पर गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में उप मंडल अधिकारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जोगिंद्र कौशिक ने बताया कि 19 दिसम्बर को वह अपने कर्मचारियों के साथ बजली चोरी चैकिंग के लिए गांव तिरपड़ी गए हुए थे। वहां गांव के ही मदन सिंह पुत्र जगदीश के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई। उसके बाद चोरी के लिए जो सीपीवीसी इस्तेमाल में ली गई थी। वह कब्जे में लेने के उपरांत एलटी लाइन से उतार दी गई। जब वह केबल को कब्जे में लेने गए तो अजीत पुत्र जगदीश जिसका मकान साथ में ही था। वह उनके और चैकिंग टीम कर्मचारियों के साथ हाथापाई , अभद्र व्यवहार करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद संदीप पुत्र प्रहलाद व अजित दोनों ने मिलकर मुझे गाडी में बैठने से रोकने लगे व चालान बुक छीनने की कौशिस की। किसी तरह से वह अपनी टीम के साथ जान बचा कर भाग निकले।

error: Content is protected !!