चंडीगढ़। हाल ही में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ एक तहसीलदार के ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी थी. यह मामला बहुत ज्यादा तूल पकड़ गया. इस मामले की प्रारंभिक जांच की गई और इसमें तहसीलदार के ड्राइवर को दोषी पाया गया. अब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के आरोप में तहसीलदार के ड्राइवर को उसके पद से हटा दिया गया है. जारी हुआ आधिकारिक नोटिस इसके लिए बाकायदा एक नोटिस जारी किया गया है इस नोटिस में लिखा है:-श्री पन्नालाल चालक (आउट सोर्सिंग पोलिसी पार्ट- 11) कार्यालय तहसील हांसी के विरूद्ध दिनांक 11.12.2020 को अधोहस्ताक्षरी के पास एक मोबाईल नम्बर से वाटसएप सन्देश प्राप्त हुआ है. जिसमें आपके द्वारा सोशल मिडिया पर माननीय उपमुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार (दुष्यंत चौटाला) के विरूद्व पोस्ट डाली गई है. जो कि एक गम्भीर अपराध या नियमों के विरूद्ध है. जिसकी प्रारम्भिक जांच उपरान्त दोषी पाये जाने पर श्री पन्नालाल चालक को तुरन्त प्रभाव से पदभार मुक्त किया जाता है. Post navigation हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाएगी जेजेपी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है