चंडीगढ़, 18 दिसंबर – नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद जिले से कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 किलोग्राम 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ कमल और सुशील उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनो ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे जब्त किया गया मादक पदार्थ राजस्थान के भिलवाडा के नजदीक एक ढाबे से लाए थे।पुलिस की एक टीम गांव धांगड के पास एक नाके पर वाहन चेकिंग कर रही थी। संदेह के आधार पर, पुलिस ने एक कार को रोका और वाहन की तलाशी ली, तो उसमें रखे कट्टे से 42 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। गिरफतार किए गए दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर इस संबंध में आगामी जांच चल रही है। Post navigation सरकार , सुप्रीम कोर्ट और किसान स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कल रात अच्छी तरह नींद ली और भोजन किया