मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समय में अमलीजामा पहनाएं: डीसी

भिवानी/मुकेश वत्स

 उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  जिला व चंडीगढ़ मुख्यालय के पोर्टल पर एक जैसा ही स्टेटस होना चाहिए। उपायुक्त आज शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, पंचायतीराज, सिंचाई विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, पशुपालन विभाग, स्थानीय शहरी निकाय, जनस्वास्थ्य विभाग व खेल विभाग सहित संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन विकास कार्यों की प्रशासनिक अप्रूवल मिल चुकी है, उनकी शीघ्र टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरु की जाए। उन्होंने कहा जो नोट फिजीबल कार्यों के कारण अंकित किए जाएंं। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए। उपायुक्त ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला व चंडीगढ़ मुख्यालय के पोर्टल पर कार्यों का स्टेटस एक जैसा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यों का स्टेटस लघु सचिवालय के कमरा नंबर 32 में दुरस्त करवाएं। इसके पश्चात स्टेटस अलग-अलग नजर नहीं आना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने भी विकास कार्यों को गति देने बारे जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आयुष सिंघल भी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!