केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से किसानों का समर्पित: ऋषि प्रकाश भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से किसानों का समर्पित है। प्रदर्शनकारी किसान भी हमारे अपने हैं और उनके लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। किसानों की सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में किसानों के हित पूरी तरह सुरक्षित हैं। तीनों कानून किसानों के हित में हैं और सुधार के इन कानूनों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। क्योंकि पुराने कानूनों से किसान का भला नहीं हो सकता और देश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता था। शर्मा ने कहा कि खेती को लाभप्रद बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इस दिशा में चार महत्वूपर्ण उपाय देश में किसानों के हित में उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों में सरकार का सबसे महत्वूपर्ण प्रयास यह है कि किसानों को प्रतिस्पर्धी मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विरोधी पार्टियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है और ये दल किसानों को भ्रमित कर देश का माहौल बिगाडऩे पर तुले हुए हैं। सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी किसी भी सूरत में समाप्त नहीं होगा। मंडियों के विषय में भी झूठ फैलाया जा रहा है। नए कानूनों से तो मंडी व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा। नई व्यवस्था में निजी इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप पायल भी उपस्थित थे। Post navigation भारतमाता अभिनंदन संगठन गुरू गोविन्द सिंह के दो बच्चों के बलिदान दिवस को मनाएगा बाल शहीदी दिवस के रूप में सडक़ हादसों में मौत होने पर संबंधित विभाग की तय होगी जवाबदेही: डीसी