भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2021 (सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी)के लिए ऑनलाईन फार्म भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर 21 दिसम्बर से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय)सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1000 रूपए एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की 900 रूपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 दिसम्बर से 9 जनवरी, 2021 तक, 100 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 10जनवरी से 16जनवरी, 300 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 17 जनवरी से 23जनवरी तथा 1000 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 24 जनवरी से 30 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। Post navigation पीजी कोर्सों की सीटें बढ़वाने हेतु इनसों ने कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी शिक्षा बोर्ड कार्यालय खुला रहेगा