एसडीएम प्रदीप ने फर्रुखनगर तहसील का रिकार्ड खंगाला

खामियों को दुरुस्त करने के तहसीलदार, नायब तहसीलदार को आदेश.
रजिस्ट्रियां बंद है जिसके कारण लोगों के बीच आपसी तनातनी

फतह सिंह उजाला

पटौदी। पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार ने मंगलवार को रुटिन जांच के दौरान फर्रुखनगर तहसील का रिकार्ड खंगाला और जांच के दौरान पाई गई खामियों को समय अवधी में दुरुस्थ करने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार को आदेश दिए । उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक फर्रुखनगर तहसील के रिकार्ड की जांच के अलावा साफ सफाई, शौचालयों की सफाई आदि का भी निरीक्षण किया है। कुछ खामियों को छोड कर रिकार्ड दुरुस्थ पाया गया है।

इस मौके पर डीड राईटरों ने एसडीएम प्रदीप कुमार के समक्ष फर्रुखनगर शहर की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने का दुखडा सुनाते हुए कहा कि जमाबंदी ऑन लाइन नहीं होने के कारण सरकार की योजना के तहत किसान निधी के तहत किसानों के खाते में भी रुपए नहीं आ रहे है। जमीन, प्लाट की रजीस्ट्ररी बंद होने के कारण आमजन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जिन लोगों ने पहले जमीन प्लाट के इकरारनामें किए हुए है उनकी समय अवधी पूरी हो गई है। रजिस्ट्रियां बंद है जिसके कारण लोगों के बीच आपसी तनातनी बनी हुई है।

सरकार कहती है कि जिस दस्तावेज का टोकन हो जाता है, उसका तहसीलदार पंजीकरण करने पर पाबंद रहेगा परंतू फर्रुखनगर तहसील में इस पर भी अमल नहीं हो रहा है। एसडीएम ने डीड राईटरों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन्हें अपनी जो भी शिकायते है उन्हे लिख कर दे ताकि जिला उपायुक्त गुरुग्राम को भेज कर उन समस्याओं का समाधान कराया जा सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!