घटना पटौदी के तावडू रोड पर गोयल ट्रक हाउस की. रविवार देर सायं लूट की वारदात को दिया गया अंजाम. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही लुटेरों की पहचान

फतह सिंह उजाला

पटौदी। पटौदी में बेखौफ बदमाश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 2 लाख भी लूटे और लूट के साथ ही गोली भी मार दी । इसके बाद में लुटेरे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए । यह सनसनीखेज लूट की वारदात पटौदी के सबसे व्यस्त रहने वाले सड़क मार्ग तावडू रोड पर स्थित गोयल ट्रक हाउस की है। नगदी लूटने और गोली मारने की घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में आतंक का माहौल बन गया। इस लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पटौदी थाना पुलिस एसएचओ करण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आरंभिक जानकारी लेकर लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी थी ।

जानकारी के मुताबिक पटौदी सब्जी मंडी से पहले तावडू रोड पर ही गोयल ट्रंक हाउस के नाम से दुकान है । बताया गया है कि दिनभर की बिक्री के बाद गोयल ट्रंक हाउस  से नगदी को घर ले जाने के लिए दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर बैग में रख दिया गया । इसी दौरान दो अज्ञात युवक आए और उन्होंने स्कूटी में रखा नगदी से भरा बैग हथियार की नोक पर उठा लिया । जैसे ही बदमाश लुटेरों कि इस  इस हरकत का विरोध किया तो बदमाशों ने मोबीन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए ।  युवकों के दुकान पर आने और स्कूटी से नगदी का बैग लूटने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बिना देरी किए बदमाशों ने मोबीन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । युवकों के दुकान पर आने और स्कूटी से बैग नगदी सहित लूटने की वारदात की बिना देरी किए सूचना पुलिस को दी गई ।

लुटेरों के द्वारा चलाई गई गोली पेट में लगने से घायल मोबिन को पटौदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया , जहां से उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया । पटौदी थाना एसएचओ करण सिंह के मुताबिक नगदी लूट और गोली मारने की इस वारदात की जानकारी गोयल ट्रंक हाउस के मालिक रमेश गोयल के द्वारा दी गई । बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुंच गई , इसके साथ ही लुटेरों के बताए गए हुलिए को देखते हुए आसपास के सभी नाकों पर पुलिस को अलर्ट करते हुए सूचना भी दे दी गई । पुलिस के द्वारा आसपास के थाना चैकी में दी बदमाशों के पुलिया के बारे में जानकारी देकर इनके तुरंत पकड़ने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया ।  लुटेरों की कोई ठोस पहचान नहीं हो सकी है। विवाह शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सामान की बिक्री सहित उधार बिक्री किए गए सामान की खरीदारों के द्वारा रकम लौटाने के दृष्टिगत भी दुकाने खोल ली जाती है । फिलहाल पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!