15 नायब तहसीलदारों को सहायक चकबंदी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

चंडीगढ़, 12 दिसंबर- विभिन्न गांवों में चकबंदी के काम में तेजी लाने और पूरा करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने 15 नायब तहसीलदारों को सहायक चकबंदी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक रिवेन्यू-एस्टेट या गांव में एक कानूनगो और दो पटवारियों को तैनात करने का उपायुक्तों को निर्देश दिया गया था।

चकबंदी कार्य के प्रत्येक चरण के लिए उपायुक्त समय-सीमा भी निर्धारित करेंगे। वे काम की बारीकी से निगरानी करेंगे और कार्य की प्रगति की समीक्षा हर पखवाड़े पर करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के स्तर पर समीक्षा बैठकें भी हर महीने होंगी। कौशल ने उम्मीद जताई कि रा’य सरकार के इस निर्णय से चकबंदी के कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी, जो कि कर्मचारियों की कमी से प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में राज्य में केवल दो सहायक चकबंदी अधिकारी हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!