सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम रहा 27 प्रतिशत, सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम रहा 30.86 प्रतिशत

भिवानी/मुकेश वत्स

हरियाणा विद्यालय शिक्षाबोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (एस.टी.सी./रि-अपीयर) परीक्षा गत वर्षों की भांति सितम्बर माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षाएं अक्तूबर-2020 में आयोजित करवाई गई थी। इन परीक्षाओं का परिणाम आज शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर देख सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 27 प्रतिशत तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 30.86 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में 23,578 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 6,367 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इसके अतिरिक्त 13,293 की एक विषय में, 2,287 की दो विषय में, 982 की तीन विषय में, 412 की चार विषय में, 168 की पॉच विषयों में एवं 69 परीक्षार्थियों की छ: विषयों में रि-अपीयर रही हैं। इस परीक्षा में 14,710 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,291 उत्तीर्ण हुए, इनकी पास प्रतिशतता 29.17 रही है, जबकि 8,868 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,076 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 23.41 रही है। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में 13,345 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,118 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इसके अतिरिक्त 6873 की एक विषय में, 1681 की दो विषय में, 427 की तीन विषय में, 222 की चार विषय में व 24 परीक्षार्थियों की पॉच विषयों मेेंं रि-अपीयर रही हैं। इस परीक्षा में 9,126 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,799 उत्तीर्ण हुए, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 30.67 रही है, जबकि 4,219 प्रविष्ठ लड़कियों में से 1,319 उत्तीर्ण हुई, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 31.26 रही है। बोर्ड सचिव ने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 28.39 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 22.93 रही है तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.09 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 30.22 रही है।

उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन:जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑन-लाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑन-लाईन आवेदन किया जा सकता है।

You May Have Missed